Next Story
Newszop

Video: भारतीय ऑटो ड्राइवर ने बोली ऐसी फ्रेंच कि चौंक गया अमेरिकी शख्स; वीडियो वायरल

Send Push

भारत में ऐसे कई लोग हैं, जो कई विदेशी भाषाओं की भी जानकारी रखते हैं। आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि ऑटो वाले या रिक्शा चलाने वालों को विदेशी भाषाएं बोलने नहीं आतीं, लेकिन ऐसा जरा भी नहीं है। लेकिन अभी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक टैक्सी ड्राइवर फ्रेंच बोलते नजर आ रहा है। विदेशी पर्यटक भी ये देखकर दंग रह जाता है। अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर ने इस ऑटो चालक का वीडियो बनाया है, जिसने अब सोशल मीडिया यूजर्स को भी हैरान कर दिया। 

अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर ने फ्रेंच बोलते हुए ऑटो ड्राइवर को कैमरे में कैद कर लिया। ये वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। वीडियो में जय नाम का कंटेंट क्रिएटर ऑटो में राइड करते समय दो भाषाएं बोलता है फ्रेंच और अंग्रेजी। फिर ऑटो ड्राइवर ने तुरंत उस से पूछा ‘क्या आप फ़्रेंच बोलते हैं?’. अब एक ऑटो ड्राइवर को फ्रेंच बोलते सुनकर कंटेंट क्रिएटर हैरान रह गया। 

वीडियो हो रहा वायरल 

View this post on Instagram

A post shared by Jay 🔴 IRL India (@jaystreazy)


इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर jaystreazy नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘जब आपका ड्राइवर भारत में फ्रेंच बोलता है। वीडियो पर 2 मिलियन के आस पास व्यूज है। 

वीडियो देख एक यूजर ने लिखा है, ‘भाई, वह आपसे ज्यादा भाषाएं जानता है’, तो एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है, ‘भाई ने उसे स्कैन किया और भाषा एक्टिव कर दी’. वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘उसे भाषा डाउनलोड करने में मात्र पांच सेकंड लगे।’

Loving Newspoint? Download the app now